सदगुरू सोसायटी ने गरीबों को बांटे खाद्यान्न

लॉक डाउन की अवधि में  सद्गुरु  कानसेंस सोसाइटी नई दिल्ली द्वारा प्रयागराज में गरीबों को राशन की सामग्री वितरित की जा रही है प्रयागराज सद्गुरु कॉन्सन सोसाइटी नई दिल्ली के व्यवस्थापक कृष्णायन जी महाराज द्वारा प्रयागराज में कोटवा गांव के गरीब परिवारों के घर जाकर राशन सामग्री व आर्थिक सहायता प्रदान की। प्रयागराज के व्यवस्थापक वीरभद्र प्रताप प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि तक ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार के घर राशन की सामग्री पहुंचाई जायेगी।