उत्तर प्रदेश सरकार के कैबनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ने अपने एक वर्ष की सम्पूर्ण विधायक निधि तीन करोड़ रुपये उत्तर प्रदेश कोविड केयर फंड में दे दी है।
मंत्री ने बताया कि आज पूरा विश्व कोविड 19 कोरोना महामारी की चपेट में है, ऐसे में एक- एक भारतवासी सुरक्षित रहे, स्वस्थ रहे इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। मैं हाथ जोड़कर आप सभी लोगों से विनम्र निवेदन करता हूं, प्राथना करता हूं,की कृपा करके अपने घरों में ही रहें। सतर्कता, सजगता और अनुशासन के साथ लॉकडाउन का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने परिवार का खयाल रखें ।
हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हमारी सरकार आपके हर संभव मदद के लिए 24 घण्टे तत्पर है। सरकार की ओर से विभिन्न हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
हम प्रधानमंत्री के संकल्प, संयम और एकजुटता के मंत्र से इस परेशानी से बाहर आयेंगे।
मंत्री नंदी ने तीन करोड़ रुपये कोरोन राहत कोष में दान किया